रविवार को जोहांसबर्ग में पाकिस्तान को दूसरे टी-20 मुकाबले में 7 रन से हराकर दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त हासिल की. कप्तान फाफ डू प्लेसी की गैरमौजूदगी में मेजबान टीम की कमान संभालने वाले धाकड़ बल्लेबाज डेविड मिलर ने 29 गेंदों में 65* रनों की तूफानी पारी खेल अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. मिलर ने 4 चौके और 5 गगनचुम्बी छक्के जमाए, जिसके बाद उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.

मुकाबले के बाद दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान डेविड मिलर ने कहा कि मुझे लग रहा था कि इस दुनिया का सबसे खराब कप्तान मैं ही हूं.

मिलर के अनुसार, “मुझे लग रहा था कि मैं दुनिया का सबसे खराब कप्तान हूं. पावरप्ले में पाकिस्तान हमेशा ही शानदार बल्लेबाजी करता है. हम मुकाबले में अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाए. अगर सच कहूं तो मैच जीतने का श्रेय हमारे गेंदबाजों को जाता है, जिन्होंने हमें शानदार वापसी कराई.”

‘किलर मिलर’ के नाम से विख्यात बल्लेबाज ने कहा, “तबरेज शम्सी और पदार्पण करने वाले लूथो सिपाला ने बेहतरीन गेंदबाजी की. मैं दोनों के प्रदर्शन से काफी खुश हूं.”

Leave a comment