सोमवार को जयपुर में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के चौथे मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 14 रनों से हराया. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 184/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स महज 170 रन ही बना सकी.

पंजाब की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले सरफराज अहमद ने 29 गेंदों 46 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 6 चौके और 1 छक्का जड़ा. इस दौरान सरफराज ने कई दर्शनीय शॉट्स लगाए, जिसमें स्कूप शॉट भी शामिल था.

सरफराज खान ने स्कूप शॉट को लेकर कहा कि ये शॉट मैंने अपने पिता से सीखा है.

सरफराज के अनुसार, “मैंने कड़ी मेहनत की है. मैं भविष्‍य में भी इसी तरह का प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा. यदि मुझे बैटिंग ऑर्डर में उपरी क्रम पर बल्‍लेबाजी के लिए भेजा गया तो मैं निश्चित रूप से अच्‍छा करूंग. मेरे पिता खुद एक क्रिकेटर हैं. वो उस समय इस (स्‍कूप) तरह के शॉट्स खेलते थे. मैंने उन्‍हीं को देखकर ये सीखा है.”

Leave a comment