Venkatesh Iyer
भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध दूसरे टी20 मुकाबले में भी गेंदबाजी नहीं की।

भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध दूसरे टी20 मुकाबले में भी गेंदबाजी नहीं की। ऐसे में दिग्गज भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने इस पर अपनी राय देते हुए कहा कि यह एक रहस्य विषय बन रहा है कि आखिर वेंकटेश अय्यर से गेंदबाजी क्यों नहीं कराई जा रही है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज के पहले मैच में वेंकटेश अय्यर ने डेब्यू किया था। वह उनका पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच था। वेंकटेश ने दोनों ही मुकाबलों में गेंदबाजी नहीं की, जिसे लेकर हर कोई हैरान है और यही सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें गेंद क्यों नहीं सौंपी।

36 साल के भारतीय क्रिकेटर ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत करते हुए इस मामले में कहा, “ये काफी रहस्य का विषय बन गया है कि वेंकटेश अय्यर क्यों गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं या फिर छठे गेंदबाज के रूप में उनका प्रयोग क्यों नहीं हो रहा है। शायद रोहित शर्मा को ये लगता हो कि उन्हें छठे गेंदबाज की जरूरत नहीं है और वेंकटेश पूरी तरह से एक बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे हों।”

वेंकटेश अय्यर ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध पहले टी20 मैच में गेंदबाजी नहीं कि थी तब भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने कप्तान रोहित शर्मा और टीम प्रबंधन के उस फैसले पर सवाल उठाए थे। उनका कहना था कि रोहित अकसर गलती नहीं करते हैं, लेकिन उन्होंने वेंकटेश को गेंदबाजी नहीं कराकर गलती की।

दरअसल, भारतीय टीम में वेंकटेश अय्यर को हार्दिक पांड्या के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है। उन्होंने अभी तक सीरीज के पहले दो मुकाबलों में तो गेंदबाजी नहीं की है तो अब यह देखना होगा कि क्या कप्तान रोहित उनसे कोलकाता में रविवार को खेले जाने वाले तीसरे मैच में गेंदबाजी कराते हैं या नहीं। भारत ने सीरीज में 2-0 से अजय बढ़त हासिल कर ली है।

Leave a comment