सोमवार को मोहाली में खेले गए आईपीएल के मुकाबले में हैट्रिक लेकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले 20 वर्षीय सैम करण ने बड़ा बयान दिया है. करण ने कहा कि उन्हें पता ही नहीं चला कि उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हैट्रिक बनाई है.

आईपीएल के मौजूदा संस्करण में पहली हैट्रिक बनाने वाले करण ने कहा, “मुझे हैट्रिक के बारे में पता ही नहीं चला, जब हम मैच जीते तो एक खिलाड़ी मेरे पास आकर बोला कि तुमने हैट्रिक बनाई है. मुझे पता ही नहीं था कि मैंने हैट्रिक बनाई है.”

बता दें कि एक समय दिल्ली ने मैच पर अपनी पकड़ बनाई हुई थी, जहां मेहमानों को जीत के लिए को 21 गेंद में 23 रन चाहिये थे और उसके सात विकेट बाकी थे, लेकिन करण ने अपनी घातक गेंदबाजी के बलबूते मैच का पासा पलट दिया.

बता दें कि 20 वर्षीय करण ने दिल्ली के खिलाफ 4 विकेट झटके, जिसमें हैट्रिक भी शामिल रही. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के हर्शल पटेल (0), कगिसो रबाडा (0) और संदीप लामिछाने (0) को अपना शिकार बनाया. इसके साथ ही सैम करण आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले किंग्स इलेवन पंजाब के चौथे गेंदबाज बन गए. इससे पहले सैम करण ने खतरनाक दिख रहे कॉलिन इनग्राम (38) को भी वापस पवेलियन की राह दिखाई.

Leave a comment

Cancel reply