सनराइजर्स हैदराबाद के कोच टॉम मूडी ने सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की जमकर सराहना की है. मूडी का मानना है कि हर बड़े खिलाड़ी की तरह वॉर्नर के अंदर भी सफलता हासिल करने की भूख है. इसके अलावा मूडी ने कहा कि वॉर्नर के खेल की तकनीक काफी शानदार है. मूडी के अनुसार वॉर्नर पिछले 6 महीनों से अपने कमबैक की तैयारी कर रहे थे.

बता दें कि बॉल टेम्परिंग मामले के चलते पिछले आईपीएल संस्करण से बाहर रहे वॉर्नर ने मौजूदा सीज़न में जबरदस्त वापसी करते हुए रनों का अंबार लगाया है. वॉर्नर ने अब तक चार मैचों में 1 शतक और 2 अर्धशतक जमाए हैं. आईपीएल के 12वें संस्करण में वह अब तक खेले 4 मैचों में कुल 264 रन बना चुके हैं. इस पर मूडी ने कहा कि इस ऑस्ट्रेलियाई ने निलंबन के दौरान मानसिक और तकनीकी पहलुओं पर काम किया.

बता दें कि पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट के दौरान गेंद से छेड़छाड़ करने के मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वॉर्नर पर एक साल का प्रतिबंध लगा दिया था.

टॉम मूडी ने वॉर्नर की तारीफ करते हुए कहा, “वो उस्ताह और दृढ़ संकल्प के साथ बहुत कुछ साबित करने आए हैं. एक बात जो कि डेविड वार्नर में है, और जो हर बड़े खिलाड़ी में होती है- वो है खेल में सफलता पाने की बेइंतहा भूख, जो कि वॉर्नर में बिल्कुल भी कम नहीं हुई है.”

उन्होंने कहा, “12 महीनों के लिए उन्हें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर बैठना पड़ा, लेकिन वॉर्नर पिछले 6 महीनों से अपने कमबैक की तैयारी कर रहे थे.”

उल्लेखनीय है कि वॉर्नर ने आईपीएल के मौजूदा संस्करण में पिछले चार मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए क्रमशः 85, 69, 100 एवं 10 रन के स्कोर बनाए हैं.

Leave a comment