क्रिकेट के खेल में तेज़ गेंदबाज़ की भूमिका काफी अहम होती है. तेज़ गेंदबाजी में कई प्रकार की गेंदें होती हैं, जो मैच की परिस्थितियों को देखकर फेंकी जाती हैं. उनमें स्विंग, सीम इत्यादि गेंदबाजी महत्वपूर्ण मुख्य हैं. तेज़ गेंदबाज़ ही मैच में नई गेंद के साथ आक्रमण शुरू करते हैं. आमतौर पर ये गेंदबाज़ मैच विजेता भी माने जाते हैं. इस दौरान वो स्विंग के साथ-साथ सीम गेंदबाजी का भी इस्तेमाल करते हैं. आज हम सीम गेंदबाजी के बारे में जानेंगे और साथ ही इसको फेंकने का तरीका भी सीखेंगे.

सीम गेंदबाजी करने का तरीका क्या है?

ये गेंद खासतौर से मध्यम गति के तेज़ गेंदबाजों का सबसे बड़ा हथियार होती है. इसमें गेंदबाज़ गेंद की सिलाई से मदद उठाता है. गेंद को सीम करने के लिए उसे सीम के ऊपर से पकड़ा जाता है. पहली और दूसरी उंगली को ठीक गेंद की सिलाई के ऊपर रखा जाता है. इस दौरान दोनों उंगलियां आपस में मिली होती हैं. अंगूठा गेंद की सिलाई के ठीक नीचे से मुड़ा होता है, इससे गेंद को पिच पर सटीक टप्पा खिलाने में गेंदबाज़ को मदद मिलती है. कभी-कभी गेंद को सीम करने के लिए गेंद की ग्रिप में परिवर्तन भी करना पड़ जाता है, जब गेंद पिच पर टप्पा खाएगी तब सिलाई पिच से टकरानी चाहिए, जिसके बाद पिच गेंद को अन्य दिशा में मोड़ेगी.

इस तरह से अगर सीम गेंदबाजी में गेंद की सिलाई अहम है तो पिच का व्यवहार भी अति महत्वपूर्ण है. गौरतलब है कि पिच का व्यवहार मौसम के साथ बदलता है. इसलिए सीम गेंदबाजों की सफलता पिच के व्यवहार और मौसम के मिजाज़ पर बहुत निर्भर करती है.

सीम गेंदबाजी के लिए कैसी होनी चाहिए क्षेत्ररक्षण की सजावट?

सीम गेंदबाजी के दौरान फील्डिंग सजाने के लिए टीम के कप्तान को खासी दिक्कत नहीं आती. इसमें कप्तान और गेंदबाज़ आपस में मशवरा करके क्षेत्ररक्षण की सजावट करते हैं. इस प्रकार की गेंदबाजी के लिए कप्तान द्वारा एक स्लिप, थर्ड मैंन, फाइन लेग, गली, पॉइंट, कवर, मिड ऑफ़, स्क्वायर लेग एवं मिड विकेट जैसी फील्डिंग की सजावट की जाती है. विकेटकीपर और गेंदबाज़ अपनी-अपनी जगह पर तैनात होते हैं.

सीम गेंदबाजी के महारथी गेंदबाज़

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में गेंद की सिलाई की सहायता से गेंद फेंकने वालों में पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ वसीम अकरम, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ ग्लेन मैकग्रा जैसे दिग्गज गेंदबाजों का नाम शामिल है. ये ऐसे गेंदबाज़ थे जो अपनी रफ़्तार, स्विंग एवं सीम की मदद से बल्लेबाजों को आसानी से चकमा देकर अपना शिकार बना लिया करते थे. वर्तमान समय में भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार एवं दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ वर्नन फिलेंडर सीम गेंदबाजी के माहिर हैं.

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें

www.facebook.com/crictodayhindi

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें

www.youtube.com/user/crictodaytv

हमें ट्विटर पर फ़ॉलो करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

www.twitter.com/CrictodayHindi

क्रिकटुडे हिंदी का इन्स्टाग्राम पेज फ़ॉलो करें

www.instagram.com/crictodayhindi

Leave a comment