एक तेज गेंदबाज के लिए ‘स्लोवर बाउंसर गेंद’ बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है. इस गेंद की सहायता से गेंदबाज़ बल्लेबाजों को आसानी से चकमा देकर अपने जाल में फांसते हैं. वैसे भी तेज़ गेंदबाज़ आमतौर पर मैच विजेता माने जाते हैं. इतना ही नहीं वो ही मैच में नई गेंद के साथ आक्रमण शुरू करते हैं. यहां तक कि गेंद की गति सिर्फ गेंदबाज़ को अपनी शक्ति से नहीं आती, बल्कि वे अपनी योग्यता से,पिच तथा मौसम की मदद से भी तेज़ी प्राप्त करते हैं.

तेज़ गेंदबाज़, गेंदबाजी के दौरान लाइन, लैंथ एवं गति मिश्रण पर भी ख़ासा ध्यान देते हैं. वो गेंद फेंकते समय अपने रनअप का भी ध्यान रखते हैं. साथ ही वे स्लोवर बाउंसर गेंद का सटीक इस्तेमाल कर बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाते हैं.

स्लोवर बाउंसर गिरने के बाद बल्लेबाज़ के चेहरे या सीने की और आती है. इसमें तेज़ गेंदबाज़ द्वारा बल्लेबाज़ के चेहरे को निशाना बनाया जाता है. ये गेंद भी बिलकुल बाउंसर के सामान होती है, लेकिन स्लोवर बाउंसर एक ‘बाउंसर’ गेंद के मुकाबले काफी धीमी होती है और बल्लेबाज तक थोड़ा समय लेकर पहुंचती है. बल्लेबाज इस प्रकार की गेंद को सही ढंग से परख नहीं पाता और ज़्यादातर गेंद बल्लेबाज के ऊपर से विकेटकीपर के हाथों में चली जाती है. ये गेंद एक तेज़ गेंदबाज द्वारा ऑफ़ कटर और लेग कटर के एक्शन में डाली जाती है.

स्लोवर बाउंसर डालने के लिए गेंद को आधी पिच पर इस प्रकार पटका जाता है, जिससे गेंद टप्पा खाकर सीधे बल्लेबाज की नाक तक जाए. इस दौरान अपने हाथ की पहली और दूसरी उँगलियों से गेंद को सिलाई के ऊपर से पकड़ा जाता है. ऐसे में दोनों उंगलियाँ गेंद की सिलाई के ऊपर होती हैं और गेंद डालते समय इसको ऑफ़ स्पिन की तरह से रिलीज़ किया जाता है. आपका हाथ गेंद को डालते समय जितना तेज़ी के साथ नीचे आएगा, आप उतनी ही सटीक बाउंसर गेंद डालने में कामयाब होंगे.

इस प्रकार की गेंदबाजी के दौरान कप्तान और गेंदबाज़ आपस में मशवरा कर फील्डिंग की सजावट करते हैं, जिसमें शॉर्ट लेग, शॉर्ट फाइन लेग, मिड ओन, पॉइंट, गली, पहली स्लिप, दूसरी स्लिप, तीसरी स्लिप तथा थर्डमैन जैसी फील्डिंग की सजावट की जाती है. साथ ही विकेटकीपर और गेंदबाज़ अपनी-अपनी जगह पर तैनात होते हैं.

स्लोवर बाउंसर डालने वालों में पूर्व दक्षिण अफ़्रीकी तेज़ गेंदबाज़ शॉन पोलॉक एवं मोर्ने मोर्केल, पूर्व ऑस्ट्रेलिया तेज़ गेंदबाज़ ग्लेन मैकग्रा आदि जैसे गेंदबाज़ मुख्य हैं.

Leave a comment