ऑफ कटर क्रिकेट के खेल में तेज गेंदबाजों द्वारा डाली जाने वाली गेंद है. बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ मुस्ताफिजुर रहमान इस गेंद का बखूबी इस्तेमाल करते नज़र आए हैं.
उन्होंने अपनी ऑफ़ कटर गेंदबाजी के बलबूते विपक्षी टीमों के कई बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. मुस्ताफिजुर ने हर एक टीम को ‘ऑफ कटर’ का डर भी दिखाया है. अब हम इस गेंद को डालने की कला के बारे में जानेंगे.
ऑफ़ कटर एक ऐसे प्रकार की गेंदबाजी है, जो दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए टिप खाकर अंदर की ओर आती है. तेज़ गेंदबाज़ इसका प्रयोग ज़्यादातर तब करते हैं, जब पिच से स्विंग समाप्त हो जाती है.
ऑफ़ कटर गेंदबाजी करने के लिए एक दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ के हाथ की पहली उंगली गेंद की सिलाई के ऊपर होती है, वहीँ दूसरी उंगली सिलाई से थोड़ी बाहर की तरफ होती है. हाथ हा अंगूठा गेंद की सिलाई के नीचे की तरफ मुड़ा होता है. इसके बाद बॉलर गेदबाजी करते समय गेंद को बिलकुल ऑफ़ स्पिनर के समान फेंकता है.
ऑफ़ कटर डालते समय गेंद बल्लेबाज से थोड़ा दूर गुड लेंथ पर डालनी चाहिए. इससे गेंदबाजी में अच्छा उछाल और अच्छा घुमाव मिलता है. इस दौरान बल्लेबाज के स्लिप या विकेटकीपर द्वारा लपके जाने के मौके काफी होते हैं.
तेज़ गेंदबाज़ इस इस प्रकार की गेंद में विविधता लाने के लिए कई घंटों नेट्स में जमकर अभ्यास करते हैं, जिसकी बदौलत वो ऑफ़ कटर में महारत हासिल कर लेते हैं.
सटीक ऑफ़ क़तर डालने वालों में पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ वकार यूनुस, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ ग्लेन मैकग्रा इत्यादि जैसे दिग्गज मुख्य हैं.
वर्तमान समय में बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाज़ मुस्ताफिजुर रहमान ने अपनी ‘ऑफ़ कटर’ गेंदबाजी से पूरे विश्व में सनसनी फैलाई हुई है.