चेतेश्वर पुजारा या अजिंक्य रहाणे जैसे बल्लेबाजों के बारे में इन दिनों टेस्ट क्रिकेट के विशेषज्ञ के लेबल की दात होती है तो दूसरी तरफ कुछ क्रिकेटर ऐसे हैं जो सीमित ओवर क्रिकेट में योग्यता का सबसे बड़ा पैमाना टेस्ट उनसे दूर ही रह गए। आईपीएल शुरू हो रही है और इसलिए अगर आईपीएल के रिकॉर्ड को देखें तो कई कामयाब बल्लेबाज ऐसे हैं जो कभी टेस्ट खेल ही नहीं पाए। देखिए कुछ बड़े नाम-

1. रॉबिन उथप्पा: आईपीएल में 165 मैच और 4129 रन ये दोनों गिनती अपने आप में बड़ी खास है पर वे एक टेस्ट खेलने के लिए तरसते रह गए। टेस्ट में विकेट कीपर की दौड़ में चयनकर्ता पार्थिव पटेल और कार्तिक को वापस बुलाते रहे पर उथप्पा का नाम नहीं लिया। उथप्पा ने 80 कैच और 32 स्टंप भी दर्ज किए हैं आईपीएल में। आईपीएल में उथप्पा से ज्यादा रन सिर्फ गौतम गंभीर (4217), रोहित शर्मा (4493), विराट कोहली (4948), रोहित शर्मा (4493), विराट कोहली (4948) और सुरेश रैना (4985) ने बनाए हैं।

2. यूसुफ पठान : उनके नाम से तो यह समझ में आ जाता है कि उनकी तो शुरू से छवि तेज हिटिंग के लिए रही- इसलिए वे टेस्ट की चर्चा में नहीं आ पाए। आईपीएल में 164 मैच में 29-57 औसत से 3164 रन, जिसमें एक शतक (100) भी लगाया। यहां तक कि ऑलराउंडर की जरूरत में भी चयनकर्ता ने नहीं बुलाया।

3. अंबाती रायुडू: ये नाम हैरान करने वाला है क्योंकि रायडू के पास टेस्ट क्रिकेट के लिए टेंपरामेंट भी था। आईपीएल में 130 मैच में 29.30 औसत से 3018 रन। शतक (100*) और 50 के 17 स्कोर के साथ। रायुडू ने उम्मीद लगाए रखी कि एक दिन टेस्ट खेलने का मौका मिलेगा- जब लाइन ही खिच गई तो अपना पूरा ध्यान सफेद गेंद वाली क्रिकेट पर लगाने के लिए प्रथम श्रेणी से रिटायर हो गए।

4. मनीष पांडे : रायुडू की तरह उनमें भी लाल गेंद की क्रिकेट का टेंपरामेंट है और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 89 मैच में 52 की औसत से 19 शतक के साथ 6293 रन बनाए हैं। ये रिकॉर्ड और साथ में आईपीएल में 118 मैच में 28.08 औसत से 2499 रन 1 शतक (114*) के साथ, अभी तक तो उन्हें टेस्ट की स्कीम में नहीं ला पाए हैं। मनीष पांडे अभी 29 साल के हैं इसलिए हाल फिलहाल उम्मीद नहीं छोड़ी है।

5. कीरोन पोलार्ड : बाहर भी चयनकर्ताओं की सोच लेबल लगाने वाली है। टेस्ट टीम के लगातार साधारण प्रदर्शन के बावजूद पोलार्ड को एक भी टेस्ट खेलने नहीं बुलाया। आईपीएल में सिर्फ मुंबई इंडियंस के लिए खेले पोलार्ड का रिकॉर्ड – 132 मैच में 28.14 औसत से 2476 रन जिसमें सबसे बड़ा स्कोर 78 रन रहा। पोलार्ड की आईपीएल में 167 चौके और 154 छक्के लगाने की खूबी चयनकर्ताओं को टेस्ट के लिए प्रभावित नहीं कर पाई।

6. संजू सेमसन : आईपीएल में 81 मैच में 26.67 औसत से 1 शतक (102) के साथ 1867 रन का रिकॉर्ड है। जब भारत जूनियर क्रिकेट में संजू का नाम चमक रहा था तो कहा जाता था कि वे भारत की टेस्ट टीम में जगह के दावेदार हैं। दिग्गज नाम चर्चा में रहे और संजू को मौका मिला सफेद गेंद वाली क्रिकेट में। अब भी युवा ऋषभ पंत बाजी मार गए।

7. मनोज तिवारी : उनका नाम रणजी और इसी तरह की ट्रॉफी में चर्चा में रहा- 144 प्रथम श्रेणी मैच में 50.35 की औसत से 26 शतक के साथ 8258 रन बनाए हैं। आईपीएल में 98 मैच में 1695 रन बनाए हैं। अब बहरहाल उनके लिए टेस्ट टीम का रास्ता मुश्किल हो गया।

कभी टेस्ट न खेले पर आईपीएल में 1000 रन के रिकॉर्ड में अगले नाम मनन वोहरा (1012), सूर्य कुमार यादव (1120), श्रेयस अय्यर (1218), सौरभ तिवारी (1276), डेविड हसी (1322), मनदीप सिंह (1364) और डेविड मिलर (1637) के हैं। कुछ और नाम ध्यान दीजिए – केदार जाधव (917), क्रिस लिन (875), और क्रुनाल पांड्या (708)। क्या ये टेस्ट टीम में आएंगे?

Leave a comment