भारत के युवा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने कहा है कि उन्होंने किसी खिलाड़ी को टीम से बाहर नहीं किया लेकिन उन मौकों का पूरा फायदा उठाया जो उन्हें मिले। कुलदीप से पूछा गया था कि क्या उनके और युजवेंद्र चहल के प्रदर्शन के कारण वनडे टीम में अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की जगह खत्म हो गई।
मीडिया को दिए इंटरव्यू में कुलदीप ने कहा,” ऐसा बिलकुल भी नहीं है। हमने किसी को भी बाहर नहीं किया। बात सिर्फ इतनी सी है कि हमें मौके मिले और हमने अच्छा प्रदर्शन किया। अश्विन और जडेजा ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। दोनों अब भी टेस्ट मैत खेल रहे हैं।”
कुलदीप ने आगे कहा,” उनके पास काफी अनुभव है। जब मैं टेस्ट टीम में था तो मैंने उनसे काफी कुछ सीखा। मुझे और चहल को जब भी मौका मिला हमने टीम के लिए प्रदर्शन किया और इससे टीम को जीतने में सफलता मिली, इसलिए इससे मैं खुश हूं।’’
कुलदीप से जब यह पूछा गया कि क्या किसी बल्लेबाज को गेंदबाजी करते हुए उन्होंने दबाव महसूस किया तो उन्होंने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो ऐसा कुछ भी नहीं है। कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो मुझे अच्छी तरह खेलते हैं और मुझे अपने खिलाफ बड़े शॉट खेले जाने का डर नहीं है।’’