harmanpreet kaur
भारतीय महिला कप्तान हरमनप्रीत ने बताया, उनकी टीम में सबसे ज्यादा महनत कौन करती हैं?

भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पांच मुकाबलों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में बड़ी उपलब्धि हासिल की. मिताली एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 7000 रन पूरे करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं हैं.

बता दें कि मिताली राज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडे में 71 गेंदों में 45 रन की पारी खेली, लेकिन वे प्रोटियाज टीम के विरुद्ध अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाईं. मेहमानों ने उन्हें 7 विकेट से पराजित किया. साथ ही हरी जर्सी वाली महिला टीम ने पांच मुकाबलों की वनडे सीरीज में 3-1 से अजय बढ़त हासिल कर ली. 2-1 से पिछड़ने के बाद पूनम राउत के शतक के दम पर भारतीय महिला टीम ने 50 ओवर खेलकर चार विकेट खोकर 266 रन बनाए थे.

मिताली के अलावा हरमनप्रीत कौर ने 35 गेंदों में 54 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल था. इससे पहले उन्होंने 33 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की थी. हरमनप्रीत वनडे में टीम इंडिया के लिए सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाली तीसरी महिला खिलाड़ी बनीं.

उनसे पहले इस फेहरिस्त में रुमेली धार ने श्रीलंका के खिलाफ साल 2008 में 29 गेंद में अर्धशतक जड़ा था और वेद कृष्णामूर्ति ने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध साल 2018 में 32 गेंदों में फिफ्टी बनाई थी.

Leave a comment