टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में हैं। आईपीएल के 12वें सीजन में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए अब तक उन्होंने टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ दमदार बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम को 5 विकेट से जीत दिलाने के बाद पांड्या ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए अपने प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की है।

हार्दिक पांड्या का मानना है कि हर कोई झटकों से सीखता है और वो भी इसका अपवाद नहीं है और क्रिकेट से कुछ समय दूर रहने से उन्हें अपने खेल और मानसिकता पर काम करने का समय मिला जिसका फायदा आईपीएल में मिल रहा है।

एक टीवी चैट शो पर महिला विरोधी टिप्पणी के कारण हार्दिक और भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को बीसीसीआई ने सस्पेंड किया था और उनके खिलाफ जांच के आदेश दिए थे। बीसीसीआई लोकपाल अभी भी मामले की जांच कर रहे हैं हालांकि दोनों खिलाड़ियों को क्लीन चिट मिलने की उम्मीद है।

मुंबई इंडियंस के लिए फिनिशर की भूमिका निभाने के बारे में पांड्या ने कहा, ‘‘मैं चार साल से ऐसा कर रहा हूं। टीम में मेरी यही भूमिका है। नेट पर भी मैं इसका अभ्यास करता हूं। ये हालात की बात है, आप हालात के अनुरूप खेलते हैं।’’

विश्व कप में भी वो अहम भूमिका निभायेंगे और इसकी तैयारी आईपीएल के जरिए हो रही है। उन्होंने कहा, ‘‘आपको आत्मविश्वास रखना होगा। विश्व कप बड़ा टूर्नामेंट है। पहली बार मैं विश्व कप खेल रहा हूं और मुझे लय कायम रखनी होगी। मैं खेल से कुछ समय बाहर था तो वापिस आकर लय हासिल करना जरूरी था।’’

Leave a comment