बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 24वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को 3 विकेट से पराजित किया. मैन ऑफ द मैच मुंबई इंडियंस के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने 31 गेंदों में 83 रन की तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. इस दौरान पोलार्ड ने 10 छक्के और 3 चौके जमाए.

पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाजों केएल राहुल (100*) और क्रिस गेल (63) की बेहतरीन पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 197/4 का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने लक्ष्य को आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया. इस दौरान पोलार्ड ने आतिशी पारी खेल मैदान में मौजूद दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. इसके बाद एमआई के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने पोलार्ड की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि अगर इस मैच को कोई जिता सकता था तो वह सिर्फ पोलार्ड ही हैं.

पांड्या ने कहा, “दिल बहुत जोर से धड़क रहा है. पोलार्ड एक लीजेंड हैं. एक इंसान जो यह कर सकता था, वो सिर्फ कीरोन पोलार्ड ही हैं.”

उन्होंने कहा, “पोलार्ड को खुद पर भरोसा था और पहली बार बाहर बैठकर मुझे लग रहा था कि 17 से उपर का रन रेट भी संभव है.”

गौरतलब है कि नियमित कप्तान रोहित शर्मा चोटिल होने के कारण इस मैच में नहीं खेल पाए थे. उनकी जगह कार्यवाहक कप्तान कीरोन पोलार्ड ने मुंबई इंडियंस की कमान संभाली.

Leave a comment

Cancel reply