बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपने मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड को अपने परिजनों और दोस्तों को समर्पित किया है. पांड्या ने 8 गेंदों में 25 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलने के अलावा चेन्नई के 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था, जिसकी बदौलत मेजबानों ने मेहमानों को 37 रन से पराजित किया.

मौजूदा आईपीएल संस्करण में मुंबई की यह दूसरी जीत थी, वहीं चेन्नई को पहली हार मिली. एमआई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 170 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में चेन्नई पूरे ओवर खेलने के बाद महज 133/8 का स्कोर ही बना सकी.

पांड्या ने कहा, “मैं टीम की जीत में भूमिका निभाकर अच्छा महसूस कर रहा हूं. मैं लगातार बल्लेबाजी पर ध्यान दे रहा हूं. मैं हर मैच में अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहता हूं. इस तरह से बल्लेबाजी करना और टीम को जीत दिलाना बहुत अच्छा अहसास है. मैं चोट और विवाद के कारण टीम से बाहर रहा. मैं इस मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड को अपने परिजनों और दोस्‍तों को समर्पित करता, हूं जो मुश्किल समय में मेरे साथ खड़े रहे.”

इसके अलावा पांड्या ने कहा, “अब मेरा ध्यान केवल आईपीएल खेलने और यह सुनिश्चित करने पर लगा है कि भारत विश्व कप जीते”

Leave a comment