क्रिकेट के मैदान पर बल्लेबाजों को अपनी कहर बरपाती गेंदबाजी से डराने वाले श्रीलंकाई दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उन्हें विश्व क्रिकेट जगत से ढेर सारी शुभकामनाएं मिल रही हैं. ऐसे में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी मलिंगा को एक ख़ास अंदाज़ में विश किया है. मालूम हो कि मलिंगा और हार्दिक आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस में एक साथ खेलते हैं और दोनों आपस में अच्छे दोस्त भी हैं.

दाएं हाथ के धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “दिग्गज को जन्मदिन मुबारक. जल्द ही काम पर लौटना है.” दोनों ही दिग्गज मुंबई इंडियन का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. यहां तक कि दोनों ने कई बार अपनी टीम को अकेले दम पर जीत भी दिलाई है.

गौरतलब है कि इस साल आईपीएल का 13वां संस्करण 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा, जिसके लिए सभी टीमें दुबई पहुंच चुकी हैं, जहां सभी भारतीय खिलाड़ी 6 दिन का क्वारंटीन समय बिता रहे हैं. जानकारी हो कि इस साल आईपीएल का आयोजन 29 मार्च से भारत में किया जाना था, लेकिन देश में कोरोना वायरस की बढ़ती महामारी को देखते हुए बीसीसीआई द्वारा इसे यूएई में कराने का फैलसा लिया गया है.

Leave a comment