टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को सपोर्ट किया है. उन्होंने अपने पूर्व साथी खिलाड़ी का समर्थन करते हुए कहा कि गंभीर कभी महिलाओं के खिलाफ अश्लील टिप्पणी नहीं कर सकते. दरअसल, पूर्वी दिल्ली से लोकसभा चुनावों में प्रत्याशी गौतम गंभीर पर आरोप है कि उन्होंने पूर्वी दिल्ली से ही आप आदमी पार्टी की प्रत्याशी आतिशी के संबोधित करके लिखे गए अश्लील बातों वाले पर्चे बंटवाए हैं.

हरभजन सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, “गौतम गंभीर के बारे में कल की घटना को जानकर स्तंभित हूं. मैं उन्हें अच्छी तरह से जानता हूं. वह किसी महिला के बारे में अश्लील टिप्पणी नहीं कर सकते. वह जीतें या हारें यह अलग बात है, लेकिन वह ऐसे इंसान नहीं हैं.”

गौरतलब है कि आतिशी ने गौतम पर गंभीर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने उनकी मयार्दा पर सवाल उठाने वाले पर्चे उनके संसदीय क्षेत्र में बंटवाए हैं.

Leave a comment