भारतीय टीम से काफी समय से बाहर चल रहे स्टार ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने हाल ही में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आगामी वनडे वर्ल्ड कप के मद्देनजर भारतीय कप्तान विराट कोहली और तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जैसे शीर्ष खिलाड़ियों को आईपीएल के दौरान चोटिल होने से बचने पर ध्यान देना होगा.

हरभजन ने कहा, “विश्व कप 2019 में अभी अधिक समय है. हमें अभी इंतजार करना है कि वहां क्या होगा, लेकिन भारत एक ऐसी टीम है जो किसी भी बड़े टूर्नामेंट में जीत दर्ज कर सकती है. ज़ाहिर है कि विश्व कप या किसी भी बड़े टूर्नामेंट को वे जीत सकते हैं.”

हरभजन ने कहा, “‘कोहली, बुमराह जैसे खिलाड़ियों को आईपीएल में सतर्क रहना होगा. क्योंकि विश्व कप में फिटनेस की भूमिका अधिक होगा. आप नहीं चाहेंगे कि टीम के बड़े खिलाड़ी चोटिल हों. आप चाहेंगे कि वह पूरी तरह से लय में रहें और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें.”

उल्लेखनीय है कि विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन इस साल 30 मई से इंग्लैंड में होने जा रहा है.

Leave a comment