भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने पाकिस्तान के वज़ीर ए आज़म और पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान इमरान खान से पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद को जल्द से जल्द समाप्त करने के लिए तत्काल कार्रवाई की मांग की है. साथ ही टर्बनेटर ने पाक प्रधानमंत्री को आड़े हाथों लिया.

बकौल हरभजन, “मैं इमरान खान से सिर्फ इतना कहना चाहूंगा कि उन्हें देश में पल रहे आतंकवाद को जल्द से जल्द समाप्त करने के बारे में सोचना चाहिए. उन्हें इस पर तत्काल कार्रवाई करने की ज़रुरत है.”

उन्होंने कहा, “आतंकवाद को कैसे समाप्त करना है, इमरान यह अच्छी तरह से जानते हैं, लेकिन इसका खात्मा जल्द से जल्द होना चाहिए.”

टर्बनेटर ने कहा, “एक आर्मी जवान किसी का भाई या बेटा होता है. उनके शहीद होने का दर्द सिर्फ उनके परिवार वालों को ही मालूम होता है.”

उल्लेखनीय है कि हाल ही में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में 42 भारतीय जवान शहीद हुए थे. इसके बाद से ही पूरे देश में शौक की लहर दौड़ रही है.

Leave a comment