Rohit sharma
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज और लिमिटेड ओवर क्रिकेट में टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा का 30 अप्रैल को 34वां जन्मदिन है।

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज और लिमिटेड ओवर क्रिकेट में टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा का 30 अप्रैल को 34वां जन्मदिन है। टेस्ट क्रिकेट में अभी उनका कद्द इतना बड़ा नहीं है, लेकिन सीमित ओवर क्रिकेट में उनका नाम टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ियों में गिना जाता है। 30 अप्रैल 1987 को महाराष्ट्र के नागपुर जिले के बंसोड में जन्में हिटमैन ने अपने शानदार खेल की बदौलत भारतीय क्रिकेट में अपनी एक खास है। लिमिटेड ओवर क्रिकेट फॉर्मेट में रोहित का नाम सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शामिल है और वे एक शानदार कप्तान भी हैं।

कई बार टीम इंडिया के लिए हिटमैन मौजूदा कप्तान विराट कोहली की गैरमोजूदगी में टीम की कप्तानी अच्छे से संभालते हुए नज़र आए हैं। इतना ही नहीं दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी कप्तानी में आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस को पांच बार खिताब जीता चुके हैं। MI ने साल 2013, 2015, 2017, 2019, 2020 में जीत चुके हैं।

हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत जून 2007 में की थी। चलिए उनके 34वें जन्मदिन के अवसर पर हम मौके उनके ऐसे वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें तोड़ना आसान नहीं है। रोहित के ये हैं 10 खास वर्ल्ड रिकॉर्ड।

  1. सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर

रोहित शर्मा के नाम पर वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर दर्ज है। हिटमैन ने श्रीलंका के विरुद्ध 13 नवंबर 2014 को ईडन गार्डन्स में 173 गेंदों में 33 चौके और 9 छक्कों की मदद से 264 रन बनाए थे।

2. एक विश्व कप में सर्वाधिक शतक जड़ने का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा के नाम एक विश्व कप में सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। साल 2019 में इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप में रोहित ने 5 शतक बनाए थे।

3. एक टेस्ट में सबसे अधिक छक्के

रोहित ने एक टेस्ट में सर्वाधिक छक्के लगाए हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध विशाखापत्तनम में खेले गए टेस्ट मुकाबले में 13 छक्के जड़े थे।

4. सर्वाधिक बार 150+ स्कोर

रोहित शर्मा ने वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक बार 150 या उससे ज्यादा रन को पारी खेलने का भी रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है। हिटमैन ने यह कीर्तिमान अब तक 8 बार किया है।

5. साल में सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय छक्के

रोहित शर्मा के नाम पर इंटरनेशनल क्रिकेट में एक साल में सर्वाधिक छक्के जड़ने का रिकॉर्ड भी है। उन्होंने साल 2019 में टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर 77 छक्के लगाए थे।

6. ओपनर के तौर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने ओपनर के तौर पर वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाए हैं। उन्होंने यह कारनामा साल 2019 में किया था। इस दौरान उन्होंने 10 शतक जड़े थे, जिसमें उन्होंने केवल 5 शतक तो वर्ल्ड कप के समय लगाए थे।

7. सर्वाधिक शतक टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में

हिटमैन ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 4 शतक बनाए हैं। इस लिस्ट में रोहित के बाद दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो हैं, जिन्होंने 3 शतक जड़े हैं।

8. सर्वाधिक छक्के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में

रोहित ने अब तक टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 108 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 127 छक्के लगाए हैं। रोहित के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी है।

9. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 400 क्रिकेट

रोहित शर्मा ने टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों प्रारूपों में मिलाकर सबसे तेज 400 छक्के लगाए हैं। हिटमैन ने यह उपलब्धि अपने 354वें इंटरनेशनल मैच में हासिल की थी।

10. सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने वनडे प्रारूप में सर्वाधिक तीन दोहरे शतक बनाए हैं। हिटमैन ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 209 और श्रीलंका के खिलाफ 264 और 208 रनों की पारियां खेलीं हैं।

Leave a comment