न्यूजीलैंड XI के खिलाफ हैमिल्टन के सेडन पार्क स्टेडियम में शुक्रवार से खेले जा रहे तीन दिवसीय अभ्यास मैच में भारतीय बल्लेबाज हनुमा विहारी शतक बनाकर रिटायर हर्ट हो गए. विहारी की इस पारी से जहां भारतीय टीम एक सम्मानजनक स्कोर की तरफ बढ़ गई है, वहीं कप्तान विराट कोहली और टीम मैनेजमेंट के सामने एक नई समस्या खड़ी हो गई है.

पहले टेस्ट में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने के तीनो दावेदार- मयंक अग्रवाल (1 रन), पृथ्वी शॉ (0 रन) और शुभमन गिल (0 रन) सस्ते में आउट हो गए. इसके बाद चेतेश्वर पुजारा ने 93 और हनुमा विहारी ने 101 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया का स्कोर 250 के पार पहुंचाया. बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत ने घर में कुल 5 टेस्ट खेले थे, इनमें से सिर्फ एक मुकाबले में विहारी को प्लेइंग-XI में जगह मिली थी. विहारी ने उससे पहले वेस्टइंडीज दौरे पर चार पारियों में दो अर्धशतक और एक शतक लगाया था. ऐसे में विराट पर अब दबाव होगा कि वो इन्फॉर्म बल्लेबाज विहारी को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में प्लेइंग-XI का हिस्सा बनाएं.

पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी करने वाले मयंक अग्रवाल इस साल न्यूजीलैंड दौरे पर जूझते नजर आये हैं. उन्होंने अभी तक इस न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया और इंडिया ए के लिए कुल 11 पारियां खेली हैं और वो इनमें से एक में भी अर्धशतक तक नहीं जमा पाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 37 रहा है. इसके अलावा सेडन पार्क में चल रहे अभ्यास मैच में शॉ और गिल का फेल होना भी टीम मैनेजमेंट के लिए नई सिरदर्दी है. टीम इंडिया को पहले टेस्ट के ओपनर को चुनने के लिए काफी माथा पच्ची करनी होगी.

पहले दिन के खेल की समाप्ति पर भारत का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 263 रन है. उमेश यादव 9 रन बनाकर नाबाद रहे. विहारी रिटायर हर्ट हुए थे इस कारण अब भारत की बल्लेबाजी समाप्त हो गई है. शॉ और गिल के साथ ही अश्विन और साहा भी खाता नहीं खोल सके. विहारी और पुजारा के अलावा किसी भी बल्लेबाज ने 20 का आंकड़ा पार नहीं किया. विराट बल्लेबाजी पर नहीं उतरे. न्यूजीलैंड XI के लिए स्कॉट कुग्गेलैन और ईश सोढ़ी ने 3-3 विकेट झटके.

Leave a comment