दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्‍तान हैंसी क्रोनिए से जुड़े मैच फिक्सिंग विवाद के मुख्य बुकी संजीव चावला के भारत प्रत्‍यर्पण का रास्‍ता साफ हो गया है। मैच फिक्सिंग विवाद सामने आने के बाद संजीव चावला ब्रिटेन चला गया था। चावला के पास ब्रिटेन की ही नागरिकता भी है।

टाइम्‍स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक ब्रिटिश होम सेक्रेटरी ने संजीव चावला के भारत प्रत्‍यर्पण के संबंध में कागजी कार्रवाई पूरी कर ली है। गृह सचिव साजिद जाविद ने 27 फरवरी 2019 को सजीव चावला के भारत प्रत्‍यर्पण की फाइल पर हस्‍ताक्षर किए हैं।

दिल्‍ली पुलिस ने हेंसी क्रोनिए के साथ-साथ मैच फिक्सिंग में शामिल होने के लिए बुकी संजीव चावला के खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल की थी। साल 2002 में क्रोनिए की एक प्‍लेन क्रैश के दौरान मृत्‍यु हो गई थी।

संजीव चावला के पास अब गृह सचिव के आदेश को अदालत में चुनौती देने के लिए 14 दिनों का वक्‍त है। चावला के भारत प्रत्‍यर्पण का आदेश भारतीय व्‍यवसायी विजय माल्‍या के पत्‍यर्पण के आदेश के चार सप्‍ताह बाद आया है।

गौरतलब है कि साल 2000 में मैच फिक्सिंग विवाद के चलते संजीव चावला का भारतीय पासपोर्ट रद्द कर दिया गया था। साल 2005 में संजीव ने ब्रिटेन की नागरिकता हासिल की थी।

Leave a comment