आईपीएल का खेल काफी रोमांचक माना जाता है. फटाफट क्रिकेट की इस लीग को देखने के लिए दर्शक भी पूरे साल इंतजार करते हैं. 2019 में आईपीएल का 12वां सीजन खेला जाना है. इस सीजन में कई ऐसे क्रिकेटर भी हैं जो अपने लुक के कारण भी लोगों की निगाहों में अपनी छाप छोड़ सकते हैं. तो आइए एक नजर डालते हैं आईपीएल 2019 के लिए 11 हैंडसम खिलाड़ियों की टीम पर.
1. शेन वॉटसन
साल 2018 के आईपीएल सीजन में अपने शानदार शतकीय पारी से चेन्नई को विजेता बनाने वाले शेन वॉटसन सलामी बल्लेबाज के तौर पर शानदार फॉर्म में है. अपने खेल के साथ ही शेन वॉटसन दिखने में काफी हैंडसम हैं और लड़कियां भी इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर के लुक की कायल रहती हैं.
2. इशान किशन
इशान किशन एक सलामी बल्लेबाज के साथ-साथ अपने डेशिंग लुक के लिए भी जाने जाते हैं. अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के साथ ही अपने हैंडसम लुक के कारण इशान धमाल मचा रहे हैं.
3. विराट कोहली
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली नंबर तीन के बल्लेबाज हैं. उनकी बल्लेबाजी का हुनर पूरी दुनिया जानती है. साथ ही विराट के लुक का हर कोई दीवाना है. उनका स्टाइल युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय रहता है.
4. डेविड मिलर
मध्य क्रम में बल्लेबाजी करते वक्त डेविड मिलर ताबड़तोड़ रन बरसाने में काफी माहिर हैं. किंग्स इलेवन पंजाब का यह बल्लेबाज छोटे बालों की हेयरकट के साथ बिल्कुल किलर और हैंडसम लगता है.
5. क्रुणाल पांड्या
मुंबई इंडियंस के क्रुणाल पांड्या गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाने में माहिर हैं. ऑलराउंडर के तौर पर क्रुणाल पांड्या मुंबई इंडियस से काफी वक्त से जुड़े हुए हैं, वहीं क्रुणाल लुक के मामले में भी किसी से पीछे नहीं है. क्रुणाल की कद-काठी और फेस कट की वजह से लड़कियां उनको एक बार देखने के बाद देखती ही रह जाती हैं.
6. जोस बटलर
जोस बटलर एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जो इस संस्करण में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं. अपने खेल के साथ ही इंग्लैंड के इस खिलाड़ी को अपने हैंडसम लुक के कारण भी जाना जाता है.
7. दीपक चाहर
चेन्नई सुपर किंग्स के मध्यम गति के युवा गेंदबाज दीपक चाहर की गेंदों से अक्सर बल्लेबाज चकमा खा जाते हैं तो वहीं लड़कियां दीपक के लुक के कारण पागल हो जाती हैं. हल्की दाढ़ी के साथ दीपक का लुक और भी ज्यादा कहर ढ़ाता है.
8. शार्दुल ठाकुर
चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंजबाज शार्दुल ठाकुर की स्मार्टनेस भी किसी से कम नहीं है. अपनी गेंदबाजी के साथ ही शार्दुल अपने शांत और स्मार्ट चेहरे के लिए भी जाने जाते हैं. उनकी हल्की-सी स्माइल उनके चेहरे पर चार चांद लगाने में काफी है.
9. सिद्धार्थ कौल
हाल ही में शादी के बंधन में बंधे सिद्धार्थ कौल आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं. अपने गेंदबाजी से कौल विरोधियों की गिल्लियां उखाड़ फेंकने में माहिर हैं. साथ ही अपने स्मार्टनेस के कारण भी कौल लड़कियों के बीच काफी फेमस हैं. सिद्धार्थ कौल भी किसी दूसरे क्रिकेटर से कम हैंडसम नहीं है.
10. मयंक मार्केंडे
मुंबई इंडियस के गेंदबाज मयंक मार्केंडे ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है. साथ ही मयंक मार्केंडे अपने क्यूट फेस के चलते भी लोगों को एट्रैक्ट करते हैं. उनकी क्यूटनेस उन्हें औरों से हटकर हैंडसम बनाती है.
11. राशिद खान
अपनी गेंदबाजी के चलते अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज राशिद खान जितनी सुर्खियां में रहते हैं, उतनी ही चर्चा उनके स्मार्ट लुक को लेकर भी होती है. आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले राशिद खान हल्की दाढ़ी और लंबे बालों के साथ काफी हैंडसम दिखते हैं.