भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज और ‘हिट मैन’ के नाम से बड़ी उपाधि प्राप्त कर चुके रोहित शर्मा वर्तमान समय में अपनी टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुके हैं. अब तक कई बड़े कीर्तिमान हासिल कर चुके रोहित एक और बड़ी उपलब्धि की ओर अग्रसर हैं. बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिलटन में खेला जाना वाला सीरीज का चौथा मुकाबला उनके लिए बेहद ख़ास होगा. विराट कोहली की गैरमौजूदगी में ना सिर्फ रोहित भारतीय टीम की कमान संभालेंगे, बल्कि एक ख़ास आंकड़ा भी उनके करियर के साथ जुड़ जाएगा.
दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित शर्मा मैदान पर उतरते ही सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग इत्यादि जैसे दिग्गजों की जमात में शामिल हो जाएंगे.
दरअसल, हैमिल्टन में रोहित शर्मा जब टीम इंडिया को लेकर मैदान में उतरेंगे तो वो उनके एकदिवसीय करियर का 200वां मुकाबला होगा. इसके साथ ही वह भारत की तरफ से 200 वनडे खेलने वाले 14वें खिलाड़ी बन जाएंगे. इस सूची में सबसे ऊपर पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (463 मैच) हैं.
भारत के लिए 200 या इससे अधिक एकदिवसीय मुकाबले खेलने वालों की फेहरिस्त में सचिन तेंदुलकर- 463 मैच, राहुल द्रविड़- 340 मैच, मोहम्मद अजहरुद्दीन- 334 मैच, महेंद्र सिंह धोनी- 334 मैच, सौरव गांगुली- 308 मैच, युवराज सिंह- 301 मैच, अनिल कुंबले- 269 मैच, वीरेंद्र सहवाग- 241 मैच, हरभजन सिंह- 234 मैच, जवागल श्रीनाथ- 229 मैच, सुरेश रैना- 226 मैच, कपिल देव- 225 मैच और विराट कोहली- 222 मैच, जैसे भारतीय दिग्गज शामिल हैं.