तीन वनडे मैच लगातार जीतने वाले टीम इंडिया को सीरीज के चौथे मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों बेहद ही शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। फैन्स को शायद ही उम्मीद रही होगी कि हैमिल्टन वनडे में टीम इतना घटिया प्रदर्शन करेगी। जिस भारतीय टीम की बल्लेबाजी सर्वश्रेष्ठ स्तर की मानी जाती है वही ताश के पत्तों की तरह ढह गई। 92 के शर्मनाक स्कोर पर ऑलआउट होने के बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा।

मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा इसे टीम का अब तक का सबसे घटिया प्रदर्शन करार दिया है। रोहित ने कहा, “काफी लंबे समय बाद बल्ले के साथ हमने अपना सबसे खराब प्रदर्शन किया है। हमें इसकी उम्मीद नहीं थी। आपको न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को श्रेय देना चाहिए। ये एक शानदार प्रयास था। हमें इससे सीख लेनी होगी। कभी-कभी, आपको दबाव को झेलने की जरूरत होती है।”

कप्तान ने आगे कहा,” इस हार के लिए हमें अपने ही आप को दोष देना होगा। हमने खराब शॉट खेले जिसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा। रोहित ने साथ ही इस बात को भी स्वीकार किया कि स्विंग वाली पिच पर बल्लेबाजी करना चुनौतीपूर्ण होता है।

रोहित शर्मा का ये 200वां वनडे मैच था,जिसे वो यादगार नहीं बना पाए। गौरतलब है कि विराट कोहली को आराम दिए जाने के बाद अब टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के पास है।

Leave a comment