team india test
अलविदा 2021- 2 कामयाबी और 2 अपसेट्स, जिनकी भारतीय क्रिकेट में हमेशा रहेगी चर्चा

दुनिया ने एक बार फिर से लगातार दूसरे साल कोरोना (Corona) का कोरोना का जबरदस्त प्रकोप देखा। साल 2021 खत्म होने को तो है, लेकिन इस साल कोरोना एक ऐसी त्रासदी बनकर आया, जिसने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लिया। कोरोना की बुरी यादों के साथ ही इस साल क्रिकेट की दुनिया में भी कई तरह के उतार-चढ़ाव देखने को मिले।

जब क्रिकेट की बात हो तो भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) गलियारों में भी झांकता तो बनता है। भारतीय क्रिकेट के लिए भी ये साल कभी खुशी तो कभी गम बनकर अलविदा कहने जा रहा है। इस साल भारतीय क्रिकेट को कुछ जबरदस्त कामयाबी हाथ लगी तो कुछ ऐसी बातें भी रही, जिसे कोई भारतीय फैंस याद नहीं रखना चाहेगा, हम इस रिपोर्ट (Report) में जानते हैं भारतीय क्रिकेट के इस साल की 4 सबसे यादगार उपलब्धियां.

2021 की इन 2 कामयाबी को हमेशा रखा जाएगा याद

ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर लगातार दूसरी टेस्ट सीरीज

टीम इंडिया के लिए इस साल की शुरुआत में ही बहुत बड़ी कामयाबी हाथ लगी, जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उनकी ही सरजमीं पर लगातार दूसरी बार टेस्ट सीरीज में मात दी। ऑस्ट्रेलिया में इस 2020-21 में खेली गई 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत ने मेजबान कंगारू टीम को 2-1 से मात देकर इतिहास रच दिया। इस सीरीज में पहले टेस्ट मैच के बाद रेगुलर कप्तान विराट कोहली नहीं खेले, लेकिन इसके बाद भी उनकी गैरमौजूदगी में टीम इंडिया ने पहला टेस्ट गंवाने के बाद अगले 3 में से 2 टेस्ट अपने नाम किए। इस सीरीज में भारतीय टीम को कई युवा सितारें हाथ लगे जिनके हाथ में आने वाला भविष्य है।

इंग्लैंड में लहराया जीत का परचम

ऑस्ट्रेलिया की कामयाबी को भारत ने इंग्लैंड में भी जारी रखा। इसी साल हुए इंग्लैंड के दौरे पर भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया। भारत ने यहां इंग्लैंड के खिलाफ उन्हीं की सरजमीं पर खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में पहले 4 टेस्ट मैचों में 2-1 से बढ़त बना ली। मैनचेस्टर में होने वाले 5वें टेस्ट को कोरोना को देखते हुए रद्द कर दिया। जो अगले साल दोनों ही बोर्ड की सहमति पर करवाने का फैसला हुआ है। लेकिन इन 4 मैचों में भारत 2 टेस्ट जीतने के साथ सीरीज नहीं गंवाएंगा इतना तो तय हो गया है।

इन 2 बातों को भारतीय क्रिकेट कभी नहीं रखना चाहेगा याद

टी20 विश्व कप में लगी मायूसी हाथ

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ये साल ना केवल अच्छी कामयाबी लेकर आया तो साथ ही कुछ ऐसी भी बातें रही, जो फैंस कभी भी याद नहीं करना चाहेंगे। जिसमें सबसे बड़ा अपसेट्स पिछले ही महीनें संपन्न हुए टी20 विश्व कप में देखने को मिला। इस टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया हॉट फेवरेट मानी जा रही थी। लेकिन विराट कोहली एंड कंपनी को पहले ही मैच में पाकिस्तान से 10 विकेट से मात मिली तो दूसरे मैच में न्यूजीलैंड से शिकस्त खाने के बाद तो उनका सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल हो गया। इस तरह से भारतीय टीम जो सबसे दावेदार मानी जा रही थी, उनका एक बार फिर से टी20 विश्व कप जीतने का सपना टूट गया।

सौरव गांगुली-विराट कोहली विवाद

इंडियन क्रिकेट में सबकुछ बेहतर चल रहा था, इसी बीच इस साल के अंत में यानी पिछले ही दिनों जो बवाल खड़ा हुआ है, उनसे भारतीय क्रिकेट की काफी किरकिरी कराई है। टी20 विश्व कप के बाद विराट कोहली ने खुद की इच्छा से टी20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी। जिसके बाद उन्हें वनडे में भी कप्तानी से हटा दिया गया। वनडे में कप्तानी छिनने के बाद जो विवाद उपजा उसके छिंटे अब तक उड़ रहे हैं। कोहली को कप्तानी से हटाने के बाद गांगुली ने बयान दिया था, जिसे कुछ ही दिनों बाद कोहली ने गलत करार दे दिया। इससे ये विवाद गांगुली वर्सेज कोहली हो गया। इस विवाद को भारतीय क्रिकेट कभी याद नहीं रखना चाहेगा।

Leave a comment