भारतीय क्रिकेट टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा पांव में चोट के कारण किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आईपीएल के 24वें मैच में नहीं खेल पाए। मुंबई इंडियंस के उनके साथी कीरोन पोलार्ड ने कहा है कि रोहित को एहतियातन आराम दिया गया और वह अगले मैच में वापसी कर सकते हैं।

विश्व कप टीम चयन से पांच दिन पहले चोट के कारण रोहित मैदान पर नहीं उतरे। वह मंगलवार को अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए थे। आईपीएल में ये पहला अवसर है जब रोहित किसी मैच में नहीं खेले हों। विश्‍व कप का आयोजन 30 मई से इंग्‍लैंड में होना है।

रोहित की जगह मुंबई इंडियंस की कप्तानी का दायित्व संभालने वाले पोलार्ड ने कहा, ”निश्चित तौर पर रोहित टीम के कप्तान हैं और केवल एहतियात के तौर पर उन्हें विश्राम दिया गया। उन्हें अगले मैच में वापसी करनी चाहिए।”

इस मैच को मुंबई ने तीन विकेट से अपने नाम किया। मुंबई की टीम अपने अगले मुकाबले में शनिवार को राजस्‍थान रॉयल्‍स से भिड़ेगी।

गौरतलब है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल का खिताब तीन बार अपने नाम किया है। एक तरह से देखा जाए तो यह मुंबई और भारतीय क्रिकेट फैन्स के लिए अच्छी खबर है कि रोहित की चोट उतनी गंभीर नहीं।

Leave a comment