इस साल इंग्लैंड में खेले जाने वाले आईसीसी विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व दिग्गज तेज़ गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने टीम इंडिया को विश्व कप जीत का फ़ॉर्मूला दिया है. पूर्व क्रिकेटर के अनुसार अगर भारत को विश्व कप का खिताब जीतना है तो भारतीय गेंदबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा. इसके अलावा मैकग्रा ने बताया कि आईसीसी के आगामी मेजर टूर्नामेंट में कौन से गेंदबाज विपक्षी टीमों के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं.

कंगारू टीम के पूर्व गेंदबाज ने कहा, “मैं खासकर बुमराह से प्रभावित हुआ, वो बहुत ही कमाल गेंदबाज हैं, जिस तरह से वह यॉर्कर डालते हैं अगर रिवर्स स्विंग रहा तो वह बेहद ही खतरनाक साबित हो सकते हैं, जिस रफ्तार से बुमराह यॉर्कर डालते हैं वह उनको यूनिक बनाता है. एकदिवसीय क्रिकेट में बुमराह का प्रदर्शन शानदार है. वह आखिरी ओवरों में जिस रफ्तार से यॉर्कर फेंकते हैं वह कमाल है.”

मैकग्रा ने कहा, “अगर सच कहूं तो मेरी नज़र में भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह, भारत के मिशन विश्व कप का अहम हिस्सा हैं. भुवनेश्वर एक स्विंग गेंदबाज हैं और उन्हें अच्छा प्रदर्शन करना होगा. वह काफी समझदारी से गेंदबाजी करते हैं.”

बता दें कि विश्व कप 30 मई से 14 जुलाई तक खेला जाएगा, जिसमें 10 टीमें हिस्सा लेंगी. टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच 30 मई को ‘द ओवल’ में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. भारत अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से दक्षिण अफ्रीका के साथ करेगा.

Leave a comment