विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2019 के अपने आखिरी मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से पराजित कर शाही अंदाज़ में विदाई ली. हालांकि वे इस बार भी प्ले ऑफ़ में जगह नहीं बना पाए और अंक तालिका में सबसे नीचे स्थान पर रहे. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज हर्शेल गिब्स ने खुद को आरसीबी का कोच बनने के लिए उपलब्ध बताया है.
दरअसल, आरसीबी ने ट्वीट करते हुए फैंस का शुक्रिया अदा किया. साथ ही उन्होंने लिखा कि हम आपके बिना कुछ भी नहीं हैं. इसके बाद गिब्स ने इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए टीम का कोच बनने की इच्छा ज़ाहिर की. हालांकि कुछ देर बाद उन्होंने उस ट्वीट को डिलीट कर दिया.
उल्लेखनीय है कि इस सीजन दक्षिण अफ़्रीकी टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और हर्शेल गिब्स के जोड़ीदार गैरी कर्स्टन आरसीबी का मार्गदर्शन करते नज़र आए. हालांकि ‘गुरु’ गैरी कर्स्टन के मार्गदर्शन में टीम इंडिया ने 2011 का विश्व कप अपने कब्ज़े में लिया था.