सोमवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2019 के चौथे मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 14 रन से हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज़ किया. मैन ऑफ द मैच क्रिस गेल ने 47 गेंदों में 79 रन की पारी खेल अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. गेल ने अपनी पारी में 8 चौके और 4 छक्के जड़े.

मैच के बाद ‘यूनिवर्सल बॉस’ गेल ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो ये बड़ा ग्राउंड है. मैं वर्तमान समय में अच्‍छी फॉर्म में हूं और टूर्नामेंट में जीत से शुरुआत करना शानदार है.”

गेल के अनुसार, “टूर्नामेंट शुरू होने से पहले हमने इस बात पर चर्चा की है कि हमें यूनिवर्स बॉस के लिए आईपीएल का खिताब जीतना है.”

बता दें कि पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 184/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स महज 170 रन ही बना सकी.

Leave a comment