सोमवार को मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2019 के 22वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से पराजित किया. मौजूदा संस्करण में पंजाब की यह चौथी जीत थी, वहीं हैदराबाद की तीसरी हार. हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 150 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में पंजाब ने एक गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य को हासिल कर लिया.
मैच के बाद होटल पहुंची किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने जमकर भांगड़ा किया. दरअसल, KXIP फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के ज़रिये एक वीडियो साझा किया है, जिसमें लोग ढोल बजाकर पंजाब के खिलाड़ियों का स्वागत करते नज़र आ रहे हैं, वहीं गेल बस से उतरते हैं और भांगड़ा शुरू कर देते हैं. क्रिस गेल अपने मस्त अंदाज़ की वजह से हमेशा ही सुर्ख़ियों में रहते हैं.
देखें वीडियो-
Chris Gayle + ? = ♥#SaddaPunjab #SaddaSquad #KXIPvSRH @henrygayle pic.twitter.com/O8poo3AQzB
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) April 8, 2019