न्यूजीलैंड के साथ हो रही वनडे सीरीज में लगातार तीन मैच जीतने के बाद टीम इंडिया चौथे मुकाबले में बदलाव के साथ उतरेगी। इस मैच में भारतीय टीम के पास बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का बेहतरीन अवसर है। अंडर 19 विश्व कप में बेहतरीन बल्लेबाजी करके सुर्खियों में आए गिल को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले चौथे वनडे में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

कई पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों ने भी गिल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने की मांग की है। सौरव गांगुली के बाद अब सुनील गावस्कर ने भी शुभमन गिल को मौका दिए जाने की वकालत की है। गावस्कर ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा, ”विराट कोहली को आराम दिए जाने की वजह से नंबर 3 की जगह खाली है। इस युवा बल्लेबाज के पास भारत की तरफ से डेब्यू करने का बेहतरीन मौका है।”

पंजाब के बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में डेब्यू करने की खबर लगातार सामने आ रही है। भारतीय टीम सीरीज को अपने नाम कर चुकी है ऐसे में नजीते का ज्यादा फर्क टीम पर नहीं पड़ने वाला।

टीवी शो पर विवादित टिप्पणी करने की वजह से न्यूजीलैंड दौरे के बाहर हुए केएल राहुल की जगह शुभमन गिल को टीम में जगह दी गई।

Leave a comment