टीम इंडिया के महान ओपनर सुनील गावस्कर ने सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर 34 बच्चों की हार्ट सर्जरी का खर्चा उठाने की घोषणा की है। उनके इस कदम की हर कोई तारीफ कर रहा है। अपने 125 टेस्ट मैचों के करियर में 34 शतकों की मदद से 10122 रन बनाने वाले गावस्कर ने 34 बच्चों हार्ट सर्जरी का खर्चा उठाने का ऐलान नवी मुंबई स्थित श्री सत्य साई संजीवनी इंटरनेशनल सेंटर फॉर चाइल्ड हर्ट केयर के उद्धघाटन समारोह के दौरान किया।
इस दौरान सुनील गावस्कर ने कहा, ”ये छोटे-छोटे बच्चे अपने दिल के ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं। हर माता-पिता की वित्तीय या सामाजिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद हर बच्चे का उपचार होना चाहिए। श्री सत्य साई संजीवनी केंद्र अब मुंबई में खुला गया है, जो लोगों को जीवन बचाने संबंधी सुविधाएं देगा।”
रिपोर्ट के मुताबिक हर साल भारत में पैदा होने वाले बच्चों में से करीब 240,000 को दिल की बीमारी होती है। इनमें से करीब 40 फीसदी की तीसरे जन्मदिन से पहले मौत हो जाती है।श्री सत्य साई संजीवनी इंटरनेशनल सेंटर फॉर चाइल्ड हर्ट केयर मुंबई के अलावा नया रायपुर (छत्तीसगढ़) और पलवल (हरियाणा) में भी सेंटर चलाता है, जहां हर साल काफी बच्चों की हार्ट सर्जरी की जाती है।
सुनील गावस्कर के अलावा कई और ऐसे भारतीय क्रिकेटर हैं जो समाज सेवा के कामों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। सचिन, युवराज और गौतम गंभीर जैसे भारतीय दिग्गज काफी समय से समाज सेवा के कामों से जुड़े हैं।
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें