भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पिछले कुछ सालों में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने खासकर अपनी बल्लेबाजी से खूब सुर्खियां बटोरी हैं. ऐसे में भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने पंत को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वे भविष्य में टीम इंडिया के कप्तान बनेंगे.
लिटिल मास्टर ने कहा, “ऋषभ पंत में सीखने की भूख है. उनमें मुझे एक चिंगारी नजर आई है, जिसे अगर उन्हें नेचुरल तरीके से आगे बढ़ने दिया जाए तो वह एक दहकती आग बन सकती है, अगर उन्हें इजाजत मिली तो. हां, उन्होंने गलतियां कीं, कौनसा कप्तान नहीं करता?’ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार प्रदर्शन किया है.”
गावस्कर ने आगे कहा, “ऋषभ पंत भविष्य के कप्तान हैं. इसमें कोई शक नहीं. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने दिखाया कि प्रतिभा अवसर से तभी मिल सकती है, जब यह सुधार के साथ बराबरी से चले.”
गौरतलब है कि आईपीएल 2021 में ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने टीम की आगे बढ़कर ज़िम्मेदारी निभाई थी. इतना ही नहीं पंत आईसीसी की टेस्ट बल्लेबाजों की विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज़ हुए थे और वे टेस्ट में इस मामले में टॉप-10 में शामिल होने वाले भारत के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बने थे.