भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की कमान संभाल रहे दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने मौजूदा संस्करण में अब तक काबिल ए तारीफ प्रदर्शन किया है. धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने 13 मैचों में से 9 जीते हैं, वहीं वे तालिका में 18 अंकों के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं. इसके अलावा धोनी ने 8 पारियों में 119.33 के औसत के साथ 358 रन बटोरे हैं, जिसमें 20 छक्के और 21 चौके शामिल हैं. कैप्टन कूल के इस लाजवाब प्रदर्शन को देखते हुए भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने धोनी की जमकर तारीफ की है.
सुनील गावस्कर के अनुसार विश्व कप में टीम इंडिया के लिए धोनी की भूमिका अहम होगी. गावस्कर का मानना है कि धोनी बड़े स्कोर बनाने में अहम योगदान देंगे. गावस्कर ने कहा, “हमारे पास टॉप ऑर्डर में तीन बेहतरीन बल्लेबाज हैं, यदि वे नहीं चल सके तो धोनी चौथे या पांचवें नंबर पर बड़ा अंतर पैदा करेंगे.”
उन्होंने कहा, “‘हमने धोनी की विकेटकीपिंग की काबिलियत देखी, लेकिन विकेट के ठीक पीछे से वह स्पिनर्स और दूसरे गेंदबाजों को बताते हैं कि कहां गेंद डालनी है और उसके अनुसार कैसे फील्ड लगानी है. धोनी निश्चित तौर पर कोहली के पूरे समर्थन के साथ फील्डिंग में बदलाव करते हैं.”
उल्लेखनीय है कि विश्व क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 30 मई से इंग्लैंड में आयोजित होगा.