हाल ही में टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने कप्तान विराट कोहली से विश्व कप में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कराने की बात कही थी। शास्त्री के बाद अब इस कड़ी में पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का नाम भी जुड़ गया है। गावस्कर का मानना है इंग्लैंड की परिस्थितियों के मुताबिक विराट कोहली से नंबर चार पर बल्लेबाजी कराना बेहतर रहेगा।

मीडिया को दिए अपने एक इंटरव्यू में लिटिल मास्टर ने कहा, ”दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को बल्लेबाजी क्रम में किसी प्रोटेक्शन की जरूरत नहीं है। लेकिन कभी-कभी आपको परिस्थितियों का आकलन करना होगा। इंग्लैंड में हवा में बहुत स्विंग और मूवमेंट हो सकता है,अगर विपक्षी टीम 350 से ज्यादा का स्कोर बनाती है और भारत का पहला विकेट जल्दी गिर जाता है तब कोहली को बचाकर चौथा नंबर पर भेजा जा सकता है।”

कोहली ने अपने अब तक के शानदार करियर में 59.50 की औसत से 10533 रन बनाए हैं जिसमें 39 शतक शामिल हैं। कोहली ने 39 में से 32 शतक नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए बनाए हैं। उन्होंने इस नंबर पर बैटिंग करते हुए ढेरों रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। उनका नंबर 3 पर औसत 62.98 है। हालाँकि, नंबर 4 पर भी उनका रिकॉर्ड खराब नहीं है। इस नंबर पर भी बल्लेबाजी करते हुए विराट ने 7 शतक लगाए हैं। विराट ने आखिरी बार साल 2015 में नंबर चार पर बल्लेबाजी की थी।

गौरतलब है कि शास्त्री ने क्रिकबज को दिए इंटरव्यू में कहा था कि शीर्ष तीन बल्लेबाजों के बारे में अच्छी बात यह है कि हालात और स्थिति को देखते हुए हम उन्हें अलग कर सकते हैं। शास्त्री का कहना था कि अगर विराट नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं तो अच्छा संतुलन पैदा होगा।

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें

www.facebook.com/crictodayhindi

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें

www.youtube.com/user/crictodaytv

हमें ट्विटर पर फ़ॉलो करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

www.twitter.com/CrictodayHindi

क्रिकटुडे हिंदी का इन्स्टाग्राम पेज फ़ॉलो करें

www.instagram.com/crictodayhindi

Leave a comment