आईपीएल का 12वां सीजन पूरे शबाब पर है। हर बार की तरह इस बार भी दर्शकों में आईपीएल की खुमारी छाई हुई है। अब तक कई खिलाड़ी अपनी दमदार बल्लेबाजी से दर्शकों को रूबरू करा चुके हैं। सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं बल्कि मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे कमेंटेटर भी दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं।

दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में दिल्ली और चेन्नई के बीच हुए मुकाबले के दौरान भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जहां भारत के पूर्व महान बल्लेबाज और वर्तमान में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे सुनील गावस्कर ने कुछ ऐसा किया जिसे देखकर दर्शक अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

दरअसल इस मैच में सुनील गावस्कर के साथ केविन पीटरसन कमेंट्री कर रहे थे। यह बात हम सभी जानते हैं कि पीटरसन काफी लंबे हैं। उनकी हाइट गावस्कर के मुकाबले काफी ज्यादा है। पीटरसन के बराबर पहुुंचने के लिए गावस्कर ने एक अनोखा तरीका अपनाया। गावस्कर एक बॉक्स में खड़े हो गए और पीटरसन के बराबर पहुंच गए।

इंग्लिश खिलाड़ी ने खुद लिटिल मास्टर के साथ अपनी उस तस्वीर को शेयर किया है,जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है। पीटरसन ने कैप्शन में लिखा,” हां आज शाम को यह हुआ सनी इज़ ए लीजेंड।”

Leave a comment