टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने आईपीएल में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली को लेकर हाल ही में सवाल खड़े किए थे. गंभीर ने कहा था कि कोहली अपनी कप्तानी में आरसीबी को अब तक आईपीएल का खिताब नहीं दिला पाए हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा था कि कोहली को आरसीबी का शुक्रिया अदा करना चाहिए कि फ्रेंचाइजी ने उन्हें अब तक कप्तान बनाया हुआ है.
गौतम के इन ‘गंभीर’ सवालों पर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने करारा जवाब दिया है. ‘दादा’ ने गंभीर का बिना नाम लिए कहा, “अगर आप कोहली की बात करते हैं और उनको एक कप्तान के तौर पर देखते हैं तो जरा देख लीजिए, उन्होंने क्या किया है. जो उन्होंने क्रिकेट के हर एक प्रारूप में किया है, वह बिल्कुल एक चैंपियन हैं.”
गांगुली ने आगे कहा, “वो आरसीबी की टीम के कप्तान बनने के हकदार हैं, चाहे जितना भी समय हो. मुझे भरोसा है कि वह सबकुछ बदल देंगे.”
इससे पहले गंभीर ने कोहली की तुलना महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा के साथ ना किए जाने की बात भी कही थी.