पूर्वी दिल्ली से लोकसभा चुनावों में बीजेपी प्रत्याशी गौतम गंभीर ने आम आदमी पार्टी को नई चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि यदि उन पर लगाए गए आरोप सच साबित हुए तो वे जनता के सामने फांसी लगा लेंगे और अगर ऐसा नहीं होता है तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राजनीति छोड़ दें. दरअसल, गंभीर पर आरोप है कि उन्होंने पूर्वी दिल्ली से ही आप आदमी पार्टी की प्रत्याशी आतिशी के संबोधित करके लिखे गए अश्लील बातों वाले पर्चे बंटवाए हैं.

गंभीर ने ट्वीट कर लिखा, “अगर केजरीवाल यह साबित कर देते हैं कि इन पर्चों से मेरा कुछ लेना देना है, तो मैं जनता के सामने फांसी लगा लूंगा. अगर ऐसा नहीं होता, तो केजरीवाल राजनीति छोड़ दें. स्वीकार्य है?”

गौरतलब है कि आतिशी ने गौतम पर गंभीर आरोप लगाए थे कि उन्होंने उनकी मयार्दा पर सवाल उठाने वाले पर्चे उनके संसदीय क्षेत्र में बंटवाए हैं.

Leave a comment

Cancel reply