भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली चाहते हैं कि आगामी विश्व कप में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को ऊपरी क्रम पर बल्लेबाजी करानी चाहिए. इसके अलावा गांगुली ने पंत का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने पिछले आईपीएल सीज़न में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था.
बकौल गांगुली, “सीमित ओवरों के क्रिकेट में उनके साथ दिक्कत यह है कि उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले हैं. अगर मौके मिले हैं तो उन्हें निचले क्रम में बल्लेबाजी करनी पड़ी है. मुझे लगता है कि विश्व कप में अगर वह ऊपर (चौथे क्रम पर) बल्लेबाजी करते हैं तो ज्यादा सफल होंगे.”
गांगुली ने कहा कि पंत ने पिछले आईपीएल टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. पूर्व दिग्गज के मुताबिक वह हाल के समय में टेस्ट क्रिकेट में भी सफल रहे हैं.
आपको बता दें कि सौरव गांगुली आईपीएल 2019 में दिल्ली कैपिटल्स टीम के सलाहकार की भूमिका निभा रहे हैं, वहीं ऋषभ पंत भी उन्हीं की टीम का हिस्सा हैं.