ऋषभ पंत को भारतीय क्रिकट का भविष्य कहा जा रहा है, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज सौरव गांगुली का कहना है कि उन्हें पंत के विश्व कप टीम में चुने जाने को लेकर संदेह है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में चयनकर्ताओं ने दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत को प्राथमिकता दी है। सीरीज में ऋषभ पंत का प्रदर्शन क्या मायने रखता है इस पर गांगुली ने कहा,”उसे इसमें फिट होना होगा। मैं नहीं जानता कि वह इस समय इसमें फिट हो पाएगा या नहीं। इसलिए यह निर्भर करता है। लेकिन वह निश्चित रूप से भविष्य का खिलाड़ी है।”

पंत ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में शतक जड़कर टेस्ट क्रिकेट में खुद को साबित किया,लेकिन वह वनडे और टी20 क्रिकेट में प्रभावित नहीं कर पाए हैं। गांगुली ने कहा, ”दिनेश कार्तिक वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं तभी उनपर विचार नहीं किया जा रहा है। यह निर्भर करता है कि चयनकर्ता क्या चाहते हैं। भारत बहुत अच्छी टीम है। यह बहुत मजबूत टीम है। मुझे टीम में ज्यादा बदलाव नहीं दिखते हैं। उनकी टीम लगभग निश्चित ही है। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार की मौजूदगी में गेंदबाजी अच्छी है। बल्लेबाजी भी अच्छी है। स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव अच्छे हैं।”

सौरव गांगुली भी उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं जिन्होंने कुछ ही दिन पहले ऋषभ पंत को विश्व कप टीम में शामिल किए जाने की मांग की थी, लेकिन उनके मौजूदा बयान से साफ है कि वह भी सीमित ओवर की क्रिकेट में पंत द्वारा किए गए प्रदर्शन से निराश हैं।

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें

www.facebook.com/crictodayhindi

Leave a comment