Sourav Ganguly
सौरव गांगुली ने बड़ी टिप्पणी व्यक्त की है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने टीम इंडिया (Team Inida) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की तारीफ करते हुए कहा है कि वे उन्हें टेस्ट में बल्लेबाजी करते देखने के लिए सुबह 5.30 बजे उठ जाते थे. पूर्व भारतीय कप्तान ने इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए गाबा टेस्ट मैच में पंत की पारी का ज़िक्र किया. साथ ही बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने यह भी कहा कि उन्हें टेस्ट क्रिकेट सबसे ज्यादा पसंद है.

गांगुली ने बोरिया मजुमदार के साथ साक्षात्कार में कहा, “टेस्ट क्रिकेट मेरे लिए बेस्ट फोर्मेट है. मुझे लॉर्ड्स टेस्ट याद है, गाबा टेस्ट मैच को देखिए, मैं सुबह में 5.30 बजे ऋषभ पंत को बल्लेबाजी करते देखने के लिए उठ जाता था.”

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पंत ने गाबा टेस्ट मैच के पांचवें दिन चुनौतीपूर्ण ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी के सामने शानदार बल्लेबाजी की थी. इस दौरान बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ने 89* रन की नाबाद पारी खेली, जिसके चलते भारत ने 3 विकेट से गाबा टेस्ट जीता और सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी. पंत ने अपनी इस पारी में 138 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 1 छक्का जड़ा था. इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

Leave a comment