दिल्ली कैपिटल्स टीम के सलाहकार और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने शनिवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मुकाबले से पहले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को लेकर बड़ा बयान दिया है. गांगुली के अनुसार धवन को अपना स्वाभाविक खेल खेलना चाहिए. गांगुली ने कहा कि उन्हें अपनी बल्लेबाजी में ज्यादा प्रयोग नहीं करने चाहिएं. इसके अलावा गांगुली ने यह भी बताया कि उनकी टीम के गेंदबाजों को कोलकाता के किस खिलाड़ी से सावधान रहने की ज़रुरत है.

बकौल गांगुली, “पिछले कुछ मैचों में धवन संघर्ष की स्थिति में नहीं थे. वह सिर्फ अलग तरीके से खेल रहे थे. उन्हें कोलकाता के खिलाफ अलग तरह से खेलना चाहिए.”

गांगुली ने कहा कहा, “मैंने अभ्यास के बाद उनसे बातचीत की और उन्हें केवल एक सामान्य टी-20 मैच की तरह खेलने को कहा और आक्रामक क्रिकेट खेलने की भी सलाह दी. मैं समझता हूं कि धवन को अपना स्वाभाविक क्रिकेट खेलने चाहिए.”

इसके अलावा गांगुली ने केकेआर के ऑलराउंडर आंद्रे रसल को लेकर कहा, “निश्चित रूप से वह शानदार फॉर्म में हैं. लेकिन, क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और हमारे किसी एक गेंदबाज का भी उनके खिलाफ अच्छा मैच हो सकता है.”

Leave a comment