sourav ganguly
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा समय में बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने हाल ही में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि कप्तान विराट कोहली और हिटमैन रोहित शर्मा शानदार बल्लेबाज हैं, लेकिन युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने प्रदर्शन से उनका दिल जीता है. उन्होंने कहा कि पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने शानदार खेल की बदौलत खूब वाह-वाही बटोरी. दादा ने कहा कि पंत ने उन्हें दीवाना बना दिया है.

दादा ने कहा, “भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी बहुत ही शानदार हैं. बीसीसीआइ का अध्यक्ष होने के तौर पर मुझे किसी एक खिलाड़ी को दूसरे के उपर नहीं रखना चाहिए.”

उन्होंने आगे कहा, “मैं विराट कोहली और रोहित शर्मा की बल्लेबाजी का लुत्फ उठाता हूं, लेकिन ऋषभ पंत का तो मै दीवाना सा हो गया हूं. मुझे जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी पसंद हैं. शार्दुल ठाकुर मुझे पसंद हैं, क्योंकि उनके अंदर हिम्मत है.”

गौरतलब है कि ऋषभ पंत ने पिछले कुछ महीनों में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में धमाकेदार बल्लेबाजी की और इसके बाद हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ संपन्न सीरीज में भी ज़बरदस्त प्रदर्शन किया.

Leave a comment