जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से ही पश्चिम बंगाल में भाजपा और उससे जुड़े संगठन बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के ऑफिस से पाकिस्तान के क्रिकेटरों और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और इमरान खान की तस्वीर हटाने की मांग कर रहे हैं।

क्रिकट्रैकर की खबर के मुताबिक अब इस पूरे मामले में बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ईडन गार्डन्स मैदान पर लगी इमरान खान की तस्वीर को हटाने से इनकार कर दिया है। जबकि कुछ दिन पहले ही गांगुली ने कहा था कि इमरान की तस्वीर को हटाने के मामले में गौर किया जाएगा। कोलकाता के ऐतिहासिक ईडेन गार्डन क्रिकेट मैदान में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान सहित, वसीम अकरम और जावेद मिंयादाद की भी तस्वीरें लगी हुई हैं।

सौरव गांगुली का यह फैसला इसलिए भी चौकाने वाला है क्योंकि उन्होंने कुछ दिन पहले ही विश्व कप में होने वाले भारत-पाक मुकाबले के बहिष्कार करने की बात कही थी। इतना ही नहीं पूर्व भारतीय कप्तान ने यह भी कहा था कि पाकिस्तान से भारत को क्रिकेट रिश्ते पूरी तरह से खत्म कर लेने चाहिए।

गौरतलब है कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद विरोध में पंजाब, राजस्थान, चंड़ीगढ़, हिमाचल समेत कई राज्य क्रिकेट संघों ने अपने यहां लगी पाकिस्तानी क्रिकेटरों की तस्वीरों को हटा लिया था।

Leave a comment