इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी विश्व कप में अब कुछ महीनों का वक्त रह गया है। सभी विश्व कप खिताब के लिए भारतीय टीम को दावेदार मान रहे हैं। मेजबान इंग्लैंड की भी दावेदारी मजबूत है, लेकिन पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भारत को विश्व कप में प्रबल दावेदार बताते हुए कहा कि टीम 30 मई से इंग्लैंड में शुरू होने वाले टूर्नामेंट में खिताब जीतने के लिये बेहतरीन लय में है।

गांगुली ने एक कार्यक्रम के मौके पर कहा, ‘‘भारत प्रबल दावेदार है, टीम ने पिछले छह-सात महीनों में अच्छा क्रिकेट खेला है। वे विश्व कप के लिये अच्छी तरह तैयार है। यह सर्वश्रेष्ठ संभावित टीम है, सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और इसलिये ही वे टीम में हैं।’’

भारतीय टीम पांच जून को साउथम्पटन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप अभियान की शुरूआत करेगी। गौरतलब है कि टीम इंडिया ने 2003 विश्व कप में फाइनल तक का सफर तय किया था और उस टीम के कप्तान सौरव गांगुली ही थे।

ऐसा माना जाता है कि टीम इंडिया आज विदेशी दौरों पर जो बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है उसकी नीव कभी गांगुली ने ही अपनी कप्तानी में रखी थी। धोनी की तरह गांगुली की गिनती भी टीम इंडिया के बेहतरीन कप्तानों में की जाती है।

Leave a comment