आगामी विश्व कप में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने बड़ा बयान दिया है. गंभीर ने कहा कि मेरे लिए किसी मैच से ज़्यादा जवान महत्वपूर्ण हैं. गंभीर के अनुसार वर्ल्ड कप फाइनल में पाकिस्तान से मुकाबला हुआ तो भारत को नहीं खेलना चाहिए.

बकौल गंभीर, “भारत-पाक मैच पर बीसीसीआइ को फैसला लेना होगा. हालांकि, भारत को मैच नहीं खेलना चाहिए. एक मैच न खेलने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. मेरे लिए किसी मैच से ज्यादा जवान महत्वपूर्ण हैं. देश पहले आता है.”

पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज ने यहां तक कह दिया है कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप फाइनल होता है तो भारत को तब भी फाइनल मैच नहीं खेलना चाहिए.

गौरतलब है कि 14 फरवरी को पुलवामा में हुए भीषण आतंकी हमले में सीआरपीएफ के लगभग 40 जवान शहीद हुए थे. इस हमले में पाकिस्तान के हाथ शामिल होने का खुलासा किया गया था.

Leave a comment