भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा समय में दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने हिटमैन रोहित शर्मा और केएल राहुल को लेकर बड़ा बयान दिया है. गंभीर ने दोनों की तारीफ करते हुए कहा कि वे बहुत ही डरावने बल्लेबाज हैं. इतना ही नहीं उन्होंने राहुल और रोहित को विराट कोहली और एबी डी विलियर्स से भी ज्यादा खतरनाक बल्लेबाज बताया है. 

पूर्व भारतीय दिग्गज ने कहा, “केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों के खिलाफ खेलना आसान नहीं है, जो कि पिच के दोनों तरफ ही बेहतरीन बल्लेबाज हैं. और रोहित शर्मा पर भी कुछ यही बात लागू होती है. रोहित और राहुल जैसे बल्लेबाज को रोकने के लिए किसी टीम के पास 3-5 प्लान होने चाहिए, जबकि एबी और विराट से दो प्लान के साथ निपटा जा सकता है.” 

केएल राहुल ने आरसीबी के खिलाफ जड़ा था तूफानी शतक 

इंडियन प्रीमियर लीग के छठे मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था. यह राहुल के आईपीएल करियर का तीसरा शतक था. उन्होंने 69 गेंदों में नाबाद 132* रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 14 चौके और 7 छक्के उड़ाए. इतना ही नहीं राहुल के आईपीएल करियर का यह सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर भी है. केएल राहुल की इस शानदार पारी की बदौलत KXIP ने आरसीबी को 97 रनों से पराजित किया था. 

Leave a comment