क्रिकेट के मैदान से राजनीति में कूदे भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर अपनी बात बेबाकी से रखने के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में उन्होंने पूर्व कप्तान एमएस धोनी के संन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया है. गंभीर ने कप्तान विराट कोहली पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे में कोई भी कप्तान हो, उन्हें हिम्मत दिखाकर कहना चाहिए कि धोनी भविष्य की योजनाओं में फिट नहीं बैठ रहे हैं. गंभीर ने कहा कि संन्यास का फैसला धोनी पर ही छोड़ देना चाहिए.

गंभीर ने कहा, “मुझे लगता है कि संन्यास लेने का फैसला बेहद निजी होता है, जब तक आप खेलना चाहते हैं, आपको खेलने दिया जाता है, लेकिन आपको भविष्य की ओर भी देखना होता है. मुझे नहीं लगता कि धोनी 2023 का वर्ल्ड कप खेलेंगे. ऐसे में कोई भी कप्तान हो, चाहे विराट कोहली हों या कोई और, उन्हें हिम्मत दिखाकर कहना चाहिए कि ये खिलाड़ी भविष्य की योजनाओं में फिट नहीं बैठ रहा है.”

पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने कहा, “वक्त आ गया है कि अगले चार-पांच सालों के लिए कुछ युवा खिलाड़ियों को तराशने का काम किया जाए. यहां बात धोनी की नहीं है, बल्कि देश की है. बात वर्ल्ड कप जीतने की है.”

गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धोनी और उनके संन्‍यास की खबरें रोजाना मीडिया की सुर्खियां बटोर रही हैं. धोनी को संन्‍यास ले लेना चाहिए? उन्‍होंने अब तक क्‍यों संन्‍यास नहीं लिया? ऐसे ही कई सवाल आए दिन खड़े हो रहे हैं. मगर टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान इन सभी से दूर अपने खाली समय का आनंद उठा रहे हैं.

Leave a comment