सेंट लूसिया टेस्ट के दौरान इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करना वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शैनन गेब्रियल को महंगा पड़ गया है। आईसीसी ने इस पूरे प्रकरण के बाद ग्रेबियल को दोषी मानते हुए उन पर चार मैच का प्रतिबंध लगा दिया है। प्रतिबंध के चलते गेब्रियल इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की वनडे सीरीज के पहले चार मुकाबलों में टीम का हिस्सा नही होंगे।
गेब्रियल को तीन डिमैरिट प्वाइंट दिए गए हैं। 4 महीनों के अंदर उनके डिमैरिट प्वाइंट्स की संख्या आठ पहुंच गए है, जिसके कारण उनपर चार मैच का बैन लगाया गया है, साथ ही उनकी 75 प्रतिशत मैच फीस काटने का निर्णय भी लिया गया है। कैरिबियाई खिलाड़ी को आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट की धारा 2.13 के उल्लंघन का दोषी पाया गया। इस नियम के अंतर्गत खिलाड़ी व सपोर्ट स्टाफ पर मैदान पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने के लिए कार्रवाई की जाती है।
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन स्टंप माइक में रूट की आवाज रिकॉर्ड हुई थी जिसमें वो गेब्रियल से कह रहे हैं कि समलैंगिक होने में कोई बुराई नहीं है।
गौरतलब है कि गेब्रियल से पहले आईसीसी ने पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद पर दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी के खिलाफ नस्लभेदी टिप्पणी करने के चलते चार मैच का बैन लगाया था। आईसीसी के इस फैसल को काफी सख्त बताते हुए पीसीबी ने इसकी आलोचना भी की थी।
हमारा फेसबुक पेज लाइक करें
www.facebook.com/crictodayhindi
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
www.youtube.com/user/crictodaytv
हमें ट्विटर पर फ़ॉलो करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
www.twitter.com/CrictodayHindi
क्रिकटुडे हिंदी का इन्स्टाग्राम पेज फ़ॉलो करें