विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ आईसीसी क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप की उलटी गिनती आज से चालू हो चुकी है. सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. यह टूर्नामेंट 30 मई से 14 जुलाई तक खेला जाएगा, जिसमें 10 टीमें हिस्सा लेंगी. टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच 30 मई को ‘द ओवल’ में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. भारत अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से दक्षिण अफ्रीका के साथ करेगा. फिलहाल हम भारतीय टीम के विश्व कप 2019 के पूरे कार्यक्रम पर नज़र डालने वाले हैं:

आईसीसी विश्व कप 2019 में टीम इंडिया का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है-

5 जून, 2019: बनाम दक्षिण अफ्रीका (साउथेम्प्टन)

9 जून, 2019: बनाम ऑस्ट्रेलिया (ओवल)

13 जून, 2019: बनाम न्यूजीलैंड (नॉटिंघम)

16 जून, 2019: बनाम पाकिस्तान (मैनचेस्टर)

22 जून, 2019: बनाम अफगानिस्तान (साउथेम्प्टन)

27 जून, 2019: बनाम वेस्ट इंडीज (मैनचेस्टर)

30 जून, 2019: बनाम इंग्लैंड (बर्मिंघम)

2 जुलाई, 2019: बनाम बांग्लादेश (बर्मिंघम)

6 जुलाई, 2019: बनाम श्रीलंका (लीड्स)

9 जुलाई, 2019: बनाम पहला सेमीफाइनल (ओल्ड ट्रैर्फड)

11 जुलाई, 2019: बनाम दूसरा सेमीफाइनल (एजबेस्टन)

14 जुलाई, 2019: फाइनल (लॉर्ड्स)

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें

www.facebook.com/crictodayhindi

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें

www.youtube.com/user/crictodaytv

हमें ट्विटर पर फ़ॉलो करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

www.twitter.com/CrictodayHindi

क्रिकटुडे हिंदी का इन्स्टाग्राम पेज फ़ॉलो करें

www.instagram.com/crictodayhindi

Leave a comment